दिनांक 28 जनवरी 2025 को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया जिसकी चोथे चरणों कि राशि तक 16 करोड़ 32 लाख 05 हजार रुपए गणना मे पांचवें चरण से प्राप्त राशि 67 लाख 54 हजार 900 रुपए कार्यालय/ भेंट कक्ष/आनलाइन से प्राप्त राशी 05 करोड़ 92 लाख 53 हजार 417 रूपए।
दान पात्र भण्डार एवं आनलाइन कार्यालय दोनों कि राशि 22 करोड़ 92 लाख 13 हजार 317 रुपए

चिल्लर का तोल कल किया जायेगा।
कार्यालय से प्राप्त सोना। 168 ग्राम 640 मिलि ग्राम
कार्यालय से प्राप्त चांदी। 80 किलो 657 ग्राम
दान पात्र भण्डार से प्राप्त सोना 497 ग्राम
दान पात्र भण्डार से प्राप्त चांदी 52 किलो 997 ग्राम
मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा भेरूलाल सोनी अशोक शर्मा ममतेश शर्मा लेखा अधिकारी राघव शर्मा पर्सासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर संस्थापन अधिकारी लहरी लाल गाडरी मन्दिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा सुरक्षा प्रभारी भेरू गिरी गोस्वामी सहायक सुरक्षा प्रभारी बिहारी लाल गुर्जर सम्पदा विभाग श्रर्वण शर्मा राधेश्याम अहिर एवं बेंक कर्मचारी ओर मन्दिर मण्डल कर्मचारी उपस्थित थे।