ब्याज वसूली से तंग होकर दो युवकों ने रची खौफनाक साजिश

उदयपुर। जिले के कुराबड़ क्षेत्र में दो दिन पहले हुए फोटोग्राफर की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने खुद पर लिए कर्ज की ब्याज वसूली और धमकियों से परेशान होकर यह खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस के मुताबिक, मृतक शंकर (34), निवासी छोटा गुड़ा, कुराबड़, पेशे से फोटोग्राफर था। उसने मांगीलाल उर्फ जगदीश डांगी (34) और मदनलाल (27) को 5-5 लाख रुपए ब्याज पर उधार दिए थे। जब शंकर ने ब्याज की वसूली तेज की और गाली-गलौज व धमकियों का सहारा लिया, तो दोनों आरोपियों ने उसकी हत्या की साजिश रची।
हत्या की पूरी साजिश थी पूर्व-नियोजित
18 अप्रैल को दोनों आरोपी कैलाशपुरी दर्शन के बहाने निकले और उदयपुर पहुंचे। यहां एक हार्डवेयर दुकान से उन्होंने लोहे की हथौड़ी और बाइंडिंग वायर खरीदी। इसके अलावा शराब, नमकीन और किराने की दुकान से मिर्च पाउडर भी लिया।
आरोपियों ने शंकर को पार्टी के बहाने उदयसागर पाल बुलाया। वहीं पहले मदनलाल ने वायर से उसका गला दबाया, फिर मांगीलाल ने हथौड़ी से सिर पर वार किए। जब शंकर की मौत हो गई, तो दोनों ने ब्लेड से हाथों व शरीर पर कट मारे और उसमें मिर्च पाउडर भर दिया-ताकि ज्यादा से ज्यादा तकलीफ देकर उसकी हत्या की जाए।
48 घंटे में पुलिस ने सुलझाया केस
हत्या के बाद शव के पास मिला मिर्च पाउडर इस केस की महत्वपूर्ण कड़ी बना। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस ने 50 हार्डवेयर दुकानों और 100 से अधिक किराना स्टोर पर पूछताछ की। घटनास्थल के आसपास और गांव में कुल 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। साथ ही मृतक की कॉल डिटेल से आरोपियों तक पहुंच बनाई गई।
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। शनिवार को एमबी अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और मुआवजे व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
एडिशनल एसपी उमेश ओझा और प्रतापनगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने 48 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह भी जांच कर रही है कि मृतक शंकर द्वारा और किन लोगों को उधार दिया गया था। मामला कोर्ट में पेशी के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!