भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने X पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत युद्ध विराम के लिए राजी है। ट्रंप नें लिखा कि अमेरिका की माध्यस्थता के बाद दोनों देशों ने पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम यानी सीजफायर पर सहमति जता दी है। हालांकि, भारत सरकार की ओर से अब तक इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। ट्रंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए लिखा – “अमेरिका की मध्यस्थता में हुई लंबी रात की बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। मैं दोनों देशों को समझदारी और संयम दिखाने के लिए बधाई देता हूं।”

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा तनाव
यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने 15 भारतीय शहरों को निशाना बनाने की धमकी दी थी।
अमेरिका ने निभाई मध्यस्थ की भूमिका
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री इशाक डार से अलग-अलग बातचीत की थी। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि अमेरिका दोनों देशों को सीधे संवाद और तनाव कम करने के उपायों की तलाश करने में मदद कर रहा है। रुबियो ने स्पष्ट किया कि अमेरिका मौजूदा हालात को संभालने में हरसंभव सहयोग देने को तैयार है। अब सबकी नजरें भारत सरकार की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं। क्या वाकई यह सीजफायर जमीन पर हकीकत बनेगा या यह भी बीते प्रयासों की तरह एक कूटनीतिक बयान बनकर रह जाएगा?