उदयपुर प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन के निर्देश पर नगर विकास न्यास द्वारा सड़क निर्माण कार्य में बाधक बने अतिक्रमणों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। तहसीलदार प्राधिकरण डॉ. अभिनव शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यवाही जड़ाव नर्सरी से एकलिंगपुरा तक प्रस्तावित 150 फीट चौड़ी सड़क के निर्माण को सुगम बनाने के उद्देश्य से की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त सड़क निर्माण कार्य राजस्व ग्राम पानेरियों की मादड़ी की आराजी संख्या 1167 पर प्रस्तावित है, जो रिकॉर्ड में नगर विकास न्यास उदयपुर के नाम दर्ज है। इस भूमि पर अवैध रूप से लगभग 10 दुकानों का निर्माण कर लिया गया था, जो सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। शुक्रवार को इन सभी दुकानों को नियमानुसार हटा दिया गया।
यह कार्रवाई डॉ. अभिनव शर्मा, तहसीलदार प्राधिकरण के निर्देशन में की गई, जिसमें भू-अभिलेख निरीक्षक ललित पटेल, प्राधिकरण की टीम, होमगार्ड्स का जाब्ता तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण की गई।

प्राधिकरण आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि जनहित के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर विकास न्यास द्वारा यह सड़क निर्माण परियोजना क्षेत्र के यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और नागरिकों को सुगम आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रारंभ की गई है।
प्राधिकरण ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से परहेज करें और शहर के विकास में सहयोग करें।