उदयपुर। शिल्पग्राम के पास रविवार रात एक दुर्लभ हादसा हुआ जब एक तेंदुआ (लेपर्ड) सड़क पार कर रहा था और उसी दौरान एक बाइक सवार दूधवाले से टकरा गया। टक्कर से दूधवाला सड़क पर गिरकर घायल हो गया, जबकि लेपर्ड भी घायल हो गया वो कुछ दूरी तक रुका और फिर जंगल की ओर भाग गया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें यह पूरी घटना कैद हुई। हादसा करीब रात 7:50 बजे हुआ, जब दूधवाला शिल्पग्राम से टाइगर हिल की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक तेंदुआ दीवार पार कर सड़क पर आया और दोनों की टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद दूधवाले का सारा दूध सड़क पर बह गया और स्थानीय लोगों ने उसे संभाला। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जंगल में लेपर्ड को खोजने का प्रयास किया, लेकिन वह नजर नहीं आया।
गौरतलब है कि यह इलाका सज्जनगढ़ अभयारण्य और थूर मगरा के जंगल से सटा हुआ है, जहां पहले भी कई बार तेंदुए देखे गए हैं। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और रात में इस रास्ते पर सावधानी बरतने की अपील की है।