उदयपुर। उदयपुर में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध जिले की स्पेशल टीम ने थाना सुखेर व हिरण मगरी पुलिस के साथ अलग-अलग कार्रवाइयों में एक विदेशी महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शहर के एक गेस्ट हाउस में रुकी केन्या निवासी विदेशी महिला के पास से पुलिस ने 30.17 ग्राम एमडीएमए ड्रग भी जब्त की है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी उमेश ओझा व सीओ कैलाश चंद्र के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू द्वारा एसएचओ सुखेर रविंद्र चारण संयुक्त कार्रवाई कर नैरोबी, केन्या निवासी विदेशी युवती नैंसी अविनो (27) को गिरफ्तार कर 30.17 ग्राम एमडीएमए ड्रग जब्त की है। उक्त युवती अभी हेरीटेज हवेली गेस्ट हाउस उदयपुर में रह रही थी।
एसपी गोयल ने बताया कि डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू व उनकी टीम द्वारा दूसरी कार्रवाई एसएचओ हिरण मगरी भरत योगी मय टीम के साथ की। थाना सुखेर में गत वर्ष दर्ज एमडीएम ड्रग बेचने के मामले में फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद अमान उर्फ लक्की माया पुत्र अब्दुल फरीद निवासी मुखर्जी चौक थाना सूरजपोल हाल लालमगरी थाना अम्बामाता एवं मोहम्मद अजमन उर्फ दानिश पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी रज्जा कॉलोनी निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है।