अजमेर स्थित दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता पर शनिवार सुबह हमला

सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की अजमेर स्थित दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता पर शनिवार सुबह हमला हो गया। वे अजमेर से दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान गगवाना लाडपुरा पुलिया पर दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस हमले में वो बाल-बाल बच गए और किसी को कोई चोट नहीं आई है. फायरिंग के तुरंत बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को फोन पर हमले की सूचना दी, जिस पर एक्शन लेते हुए तुरंत गेगल और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

इस वारदात की जानकारी खुद विष्णु गुप्ता ने ही मीडियो को दी है । उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें उनकी कार पर लगी गोली के निशान साफ नजर आ रहे हैं । विष्णु गुप्ता पहले ही कोर्ट को लिखित अर्जी देकर बता चुके हैं कि उनकी जान को खतरा है ।

उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।बइसी के चलते कल कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही एंट्री दी गई थी। लेकिन आज दिल्ली जाते समय दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!