मध्य प्रदेश के सतना जिले से घरेलू हिंसा का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति अपनी पत्नी के अत्याचारों का शिकार हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पत्नी को पति की बेरहमी से पिटाई करते देखा जा सकता है, जबकि पति बचने के लिए चिल्लाता.
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि घरेलू हिंसा का शिकार सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी होते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान अंकित आसवानी के रूप में हुई है, जिसने चार साल पहले ज्योति से प्रेम विवाह किया था. शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगे और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पत्नी ने पति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया.
यूवक चिल्लाया ‘मम्मी बचाओ’, पत्नी की दरिंदगी का वीडियो वायरल।