Atul Subhash Suicide Case : अतुल सुभाष की 3 अंतिम इच्छा, 24 पन्ने के सुसाइड नोट दर्द ही दर्द

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरू में इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में चार लोगों खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.आत्महत्या से पहले अतुल ने 80 मिनट का एक वीडियो बनाया था और 24 पेज का एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने पूरी स्थिति के बारे में बताया था.

एफआईआर दर्ज

बुधवार 11 दिसंबर को दर्ज हुई FIR में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, साले अनुराग और चाचा ससुर सुशील का नाम है. अतुल के भाई बिकास कुमार ने इन लोगों के खिलाफ मराठाहल्ली पुलिस थाने में यह FIR दर्ज करवाई है. उनका शव बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट में उनके फ्लैट से बरामद हुआ था.

अंतिम इच्छा

अतुल ने इस वीडियो में कहा कि मरने के बाद उसकी पत्नी और पत्नी के परिवारजनों को उसकी शव के आसपास भी न आने दें. उनकी दूसरी इच्छा है कि जब तक उसको प्रताड़ित करने वालों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक उनकी अस्थियों को विसर्जित न किया जाए. अगर इतने सारे सुबूत होने के बाद भी अगर कोर्ट, उन्हें बरी कर देती है तो मेरी अस्थियों को वहीं कोर्ट के बाहर किसी गटर में बहा देना चाहिए. तीसरी इच्छा है कि बेटे की कस्टडी मेरे पाता-पिता को मिले और उनके परिवार को अब परेशान ना किया जाए.

सुसाइड नोट में क्या लिखा

सुसाइड नोट में सुभाष ने बताया है कि उनकी बीवी ने उन्हें कैसे परेशान किया है. उन्होंने मरने का कारण के साथ ही इसके लिए जिम्मेदार लोगों के नाम भी बताए और अपनी अंतिम इच्छा भी बताई. वीडियो में अतुल ने अपनी पत्नी से कहा है, तुम मेरे बच्चे को वैल्यूज नहीं सिखा सकतीं, उसे मेरे माता-पिता को सौंप देना. वे उसका अच्छे से लालन-पालन करेंगे और वैल्यूज सिखाएंगे.मूल रूप से बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष ने अपने भाई और माता-पिता से यह भी कहा है कि बिना कैमरा के उसकी पत्नी या पत्नी के परिवार वालों से न मिलें. वह आप पर भी रेप का आरोप लगा सकते हैं. मिलना जरूरी हो तो कैमरे के साथ और सार्वजनिक जगह पर ही मिलें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!